प्रकाशनार्थ
बिहारी समाज के लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा निदान
आज ग्रेटर नोएडा में आयोजीत छठ पूजा में पहुँचे भारत सरकार दायित्व धारी एवँ पूर्व मंत्री श्री रामकुमार वालिया ,कर्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्री धीरेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य लोग हुए शामिल ,
सैकड़ों बिहारी समाज के लोगों ने की भागीदारी
————————————
आज दिनांक 10 नवम्बर को ग्राम कासना ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश में भारतीय सर्व समाज महासंघ एवँ इंडियन किसान यूनियन द्वारा छठ पूजा का कार्यक्रम आयोजित कराया गया ,कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारत सरकार में दायित्व धारी ,भारतीय सर्व समाज महासंघ एवँ इंडियन किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवँ पूर्व राज्य मंत्री श्री रामकुमार वालिया भी पहुँचे ,कार्यक्रम में बतौर अति विशिष्ठ अतिथि जोहर के भाजपा के विधायक श्री धीरेंद्र सिंह जी रहे ,कार्यक्रम में सैकड़ों बिहारी समाज के लोगों द्वारा भी भागेदारी की गई तथा मिलकर छठ पूजा का त्योहार मनाया गया श्री वालिया द्वारा स्वम भी पूजा स्थल पर जाकर छठ माता की पूजा अर्चना की ,इस अवसर पर आयोजित जन सभा को सम्बोधित करते हुए श्री वालिया ने कहा कि भारतीय सर्व समाज महासंघ देश के सभी त्योहारों को एक अलग प्रकार से मना कर लोगों को उपहार वितरण करने का कार्य करता है इसी कड़ी में संस्था के लोगों द्वारा आज छठ पूजा का कार्यक्रम आयोजित कराया है ,आगे भी हम इसी प्रकार भारत के विभिन्न त्योहारों को सामूहिक रूप से मना कर एक सन्देश देने का कार्य करते रहेंगे कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक श्री धीरेंद्र सिंह जी ने कहा कि भारत मे सभी त्योहार बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाये जाते है उसी कड़ी में आज यह त्योहार भी मनाया गया है इस त्योहार पर छठ मैय्या की पूजा की जाती है ,में कामना करता हूँ कि मैय्या सभी का कल्याण करे देश में सुख शांति आये कार्यक्रम का आयोजन श्री भोला ठाकुर ने किया कार्यक्रम में अन्य मुख्य गणमान्य लोगों में श्री राजकुमार रावल ,भारत शर्मा ,ड़ा0 गौरव राघव ,रोहित रावल प्रदीप सिंह ,ठाकुर धर्मेंद्र सिंह मनोज राघव सहित बडी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए
भवदीय
ठाकुर शुभम राणा सहायक शोशल मीडिया कोर्डिनेटर भारतीय सर्व समाज महासंघ नई दिल्ली मो0 9992007842, 9760639920
Leave A Comment