प्रकाशनार्थ
एक साथ 5 हजार से भी अधिक लोगों ने ली भारतीय सर्व समाज महासंघ की सदस्यता
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
आज दिनांक 20 जुलाई 2022 एवम 21 जुलाई 2022 के दो दिन के आंध्र प्रदेश एवम तेलंगाना प्रदेश के भ्रमण पर आए भारतीय सर्व समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम पूर्व राज्य मंत्री श्री रामकुमार वालिया दोनों प्रदेशों में आयोजित भारतीय सर्व समाज महासंघ के कई कार्यक्रमों में की भागेदारी तेलंगाना में एक साथ 5 हजार से भी अधिक लोगों ने ली भारतीय सर्व समाज महासंघ की सदस्यता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामकुमार वालिया ने सभी को दिलाई सर्व समाज की सेवा करने की सप्त
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
आज दिनांक 20 जुलाई 2022 एवम 21 जुलाई 2022 के दो दिन के आंध्र प्रदेश एवम तेलंगाना प्रदेश के भ्रमण पर आए भारतीय सर्व समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम पूर्व राज्य मंत्री श्री रामकुमार वालिया ने दोनों प्रदेशों में आयोजित भारतीय सर्व समाज महासंघ के कई कार्यक्रमों में भागेदारी की तेलंगाना के जुलुरुपाडू जिला भद्रद्री कोठागुडेम में आयोजित भारतीय सर्व समाज महासंघ की एक विशाल जन सभा में एक साथ 5 हजार से भी अधिक लोगों को भारतीय सर्व समाज महासंघ की सदस्यता दिलाई तथा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामकुमार वालिया ने सभी को सर्व समाज की सेवा करने की भी सप्त दिलाई ,सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज भारतीय सर्व समाज भाषण भारत का सबसे बड़ा सामाजिक मा सस्ता बन चुका है जिसके 250000 से भी ज्यादा सदस्य मिल चुके हैं तथा अधिकतर राज्यों में संस्था का गठन किया जा चुका है जिन राज्यों में नहीं किया गया है वहां कटक गठन की प्रक्रिया जारी है उन्होंने कहा कि स्वेच्छा से लोग बड़ी संख्या में संस्था में शामिल होने की का काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि यही भारत की एक मात्र ऐसी संस्था हे जो जाति पाती का भेद मिटा कर लोगों को एक मंच पर लाकर केवल सर्व समाज के उत्थान एवम विकास कराने का कार्य करती है यह संस्था भारत सरकार से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय स्तरीय संस्था है ,अपने गठन के मात्र चार साल के अंदर ही चार लाख लोगों को समय समय पर उनकी आवश्यता का समान उनको निशुल्क उपहार के रूप में देकर उनकी मदद करने का कार्य किया है देश में हाल ही में चले कोरोना काल में भी संस्था द्वारा एक लाख से भी अधिक लोगों की राशन कीट तथा कोरोना सेफ्टी कीट देकर लोगों की मदद करने का कार्य किया गया जो निरंतर जारी है वर्तमान में संस्था द्वारा एक साथ 51 निर्धन युवा युवतियों के सामाजिक विवाह कराने का कार्यक्रम सीघ्र ही दिल्ली में आयोजित किया जायेगा जिसमें विभिन्न प्रदेशों के युवा युवतियों को लिया जाएगा कार्यक्रम का आयोजन एवम संचालन भारतीय सर्व समाज महासंघ के तेलंगाना प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री

मदी सेठी, द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंडियन किसान यूनियन के तेलंगाना प्रदेश के अध्यक्ष थाडेम जय कुमार,गणेश नेता,शिवा जी,भारत कुमार,एम डी पाशा,रेखा सिंह सहित करीब 6 हजार लोग उपस्थित थे इससे पूर्व यहां पहुंचने पर संस्था के कार्यकताओं ने अपने परंपरागत वेश भूषा में श्री वालिया का भव्य स्वागत किया

भवदीय

विक्रम कुमार सिंह / राष्ट्रीय सचिव /प्रवक्ता भारतीय सर्व समाज महासंघ नई दिल्ली