भारत के सबसे बड़े समाजिक महासंस्था भारतीय सर्व समाज,द्वारा आज यहां अपने कार्यालय बिल्डिंग सफदरजंग एन्कलेव नई दिल्ली में फिर बार फिर सैकड़ो लोगों को उपहार बांटे जिसमें मुख्य रूप से राशन कीट कम्बल नये वर्ष के उपहार आदि वितरित किये कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारत सरकार के अपर सचिव वरिस्ठ IAS अधिकारी एवँ हेंडीक्राफ्ट विभाग के कमिश्नर श्री शांतमनु जी रहे तथा कार्य कर्म की अध्यक्षता भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी एवँ एन0बी0सी0सी के सी0एम0डी श्री पी0के0गुप्ता ,जी ने की तथा कार्यक्रम में बतौर अति विशिष्ठ अतिथि हिमालय ड्रग्स कम्पनी के अध्यक्ष ड़ा0एस0 फारूक रहे कार्यक्रम का संचालन सँस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवँ भारत सरकार के सलाहकार श्री रामकुमार वालिया ने किया कार्यक्रम में इनके अलावा अन्य भी कई गणमान्य लोगों ने भागीदारी की कार्यक्रम शाम 3 बजे से रात्रि 8 बजे तक चला जिसमें करीब 700 महिला पुरुषो को कोरोना नियमों के साथ सर्व समाज के महिला पुरुषों को राशन कीट ,कम्बल ,नये वर्ष के उपहार मास्क एवँ टोपी आदि बांटी गई ,कार्यक्रम में 25 से भी अधिक भारत के विभिन्न प्रदेशों से आये समाज सेवियो ने भी की भागीदारी सभी को पटका एवँ मोमेंटों भेंट कर भी किया गया सम्मानित भी किया गया
सँस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामकुमार वालिया ने स्वम सभी का किया स्वागत एवँ 3 सभा मे आये सभी लोगों को भेंट किये सभा को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शांतमनु ने कहा कि मुझे आज इस सामाजिक कार्यक्रम में भागेदारी कर अत्यंत प्रसन्नता हुई है जिस प्रकार यहां पर बिना किसी भेदभाव के नियमो के साथ सर्व समाज के लोगों को उपहार एवँ आवश्यकता का सामान वितरित किया जा रहा है यह सराहनीय है भारत के अन्य सामाजिक संगठनों को भी इसका अनुसरण करना चाहये निष्पक्ष समाज सेवा वो ही है जो बिना किसी स्वार्थ के की जाए ,ड़ा0एस0 फारूक ने कहा कि में बहुत समय से भारतीय सर्व समाज महासंघ के कार्यक्रमों में भागेदारी करता रहा हूँ इस संस्था द्वारा कोरोना काल में भी बड़ी संख्या में लोगों की मदद की है में आशा करता हूँ कि सँस्था इसके अध्य्क्ष श्री रामकुमार वालिया ऐसी प्रकार लोगों की मदद करते रहेंगे ,श्री पी0 के0गुप्ता ने कहा कि यह सँस्था वास्तव में सही मायने में अपना उद्देश्य पूरा करते हुए समाज सेवा कर रही है सभी साधन सम्पन कम्पनियों एवँ लोगों को ऐसी सँस्था को प्रोत्साहन एवँ मदद देनी चाहिए ,सँस्था के राष्ट्रीय अध्य्क्ष श्री रामकुमार वालिया ने कहा कि आज हमारी यह सँस्था भारत में लोगों की सबसे ज्यादा मदद करने वाली महासंस्था बन गई है जिसके आज पूरे देश में 2 लाख से भी अधिक सदस्य है तथा देश के 15 राज्यों में सँस्था की इकाइयां गठित है तथा निरतंर सेवा करने का कार्य कर रही सँस्था द्वारा विगत 3 वर्षों में 2 लाख से भी अधिक लोगों को कुछ ना कुछ समान अवश्य भेंट किया है सेकड़ो बालिकाओं को पढ़ाई का समान टेबलेट आदि भेंट किये है इसके अलावा भी समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों को उपहर दिए है ईद के अवसर पर 1 हजार मुस्लिम भाइयों को एक एक हजार रुपये इदी के रूप में भेंट किये है तथा रक्षा बंधन के अवसर भी एक साथ 50 बालिकाओं को मोबाइल फोन भेंट किये है यह कर्म निरतंर जारी है तथा आगामी वर्ष 2022 से 2024 तक भी सँस्था द्वारा करीब 5 लाख लोगों को उपहार देने का लक्ष्य रखझा गया है जो अपने सभी सदस्यों एवं दान दाताओं के सहयोग से पूरा किया जाना है ,सभा को इनके अलावा विभिन्न समाज सेवियों में श्री मनोज तोमर ,श्री मति सुनीता शर्मा ,सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट आफसा ,उदित सिंह दया राम राय चौधरी हिम्मत सिंह सहित अनेक गणमान्य लोगों ने सम्बोधित किया

भवदीय

विक्रांत कुमार सिंह राष्ट्रीय सँयुक्त सचिव /मुख्यालय प्रभारी भारतीय सर्व समाज महासंघ नई दिल्ल